हरियाणा : पुलिस ने कसा शराब तस्करों पर शिकंजा, मुख्य आरोपी समेत कई पकडे गए रंगे हाथों

By: Ankur Mon, 09 Nov 2020 8:47:07

हरियाणा : पुलिस ने कसा शराब तस्करों पर शिकंजा, मुख्य आरोपी समेत कई पकडे गए रंगे हाथों

हरियाणा में लगातार जहरीली शराब की बात सामने आती रहती हैं जिसकी अवैध रूप से तस्करी की जाती हैं। पुलिस द्वारा इस पर लगातार कारवाई की जा रही हैं और तस्करों पर शिकंजा कसता जा रहा हैं। इस कड़ी में अब पुलिस ने कारवाई की हैं और खरखौदा में शराब बनाने की अवैध फैक्टरी के लिए कच्चा माल लेकर आने व तैयार माल सप्लाई करने के आरोपी संतनगर के मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। वह भी शराब तस्करी में यूपी में पकड़ा जा चुका है। वहीं नैना ततारपुर में जहरीली शराब बनाने के आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों से जहरीली शराब के सप्लायर व कई तस्करों को भी पकड़ा गया है।

खरखौदा की आदर्श नगर कॉलोनी के एक मकान में केमिकल से शराब बनाने के मामले में खरखौदा पुलिस ने मुख्य आरोपी गांव थाना कलां के मोहित को पकड़ा है। वह फिलहाल खरखौदा के वार्ड छह स्थित संत नगर में रहता है। इससे पहले पुलिस ने मूलरूप से खांडा फिलहाल आदर्श नगर निवासी अंकित को केमिकल से शराब तैयार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

आरोप है कि मोहित ही कच्चा माल लेकर आता था, जिससे अंकित शराब तैयार करता और मोहित उसे सप्लाई करता था। वह धारूहेड़ा से शराब तैयार करने का सामान लेकर आए थे। वह धारूहेड़ा से खाली बोतलें, ढक्कन, सील मशीन, बोतल पर चस्पा करने के लिए रैपर लेकर आया था। जांच में आया है कि मोहित पहले यह धंधा धारूहेड़ा में करता था। उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी इससे पहले वर्ष 2017 में शराब की गाड़ी समेत शामली में पकड़ा था। तब कई दिन तक जेल में रहा था। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने खरखौदा में शराब बनाने का गोरखधंधा पहली नवंबर से ही शुरू किया था।

ये भी पढ़े :

# आगरा : गोली मारकर हुई खेत पर सो रहे किसान की हत्या, चारपाई के नीचे फैला हुआ था खून

# चंडीगढ़ : अपहरण की शिकायत पर भी सोती रही पुलिस, अब मिली युवक की लाश

# उत्तरप्रदेश : झगड़े की रंजिश में युवक को मारी गोली, हुई मौत, तमंचे लहराते हुए बदमाश फरार

# उत्तरप्रदेश : विधवा के साथ किया गया बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर वायरल की धमकी

# शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : अपने ही दुकान की सब्जी खाने से कतराए रेस्टोरेंट संचालक, केक में बदबू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com